एम्स हॉस्पिटल में मरीजों को आइपीडी काउंटर पर बैठे कर्मचरियों की वजह से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एकतरफ जहाँ मरीज़ व परिजन लम्बी लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं काउंटर के सभी स्टाफ़ अंदर जन्मदिन की पार्टी करने में व्यस्त थे। इससे गुस्साए मरीजों ने लाईन में चिल्लाना शुरू कर दिया। फलौदी से आये राणाराम ने बताया कि मैं करीब 1 घंटे से लाईन में खड़ा हूँ लेकिन स्टाफ़ अंदर पार्टी कर रहा है। वहीं लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।