अंसारी प्रीमियर लीग का आगाज सोमवार को डीपीएस सर्किल स्थित वीरू क्रिकेट अकेडमी में राष्ट्रगान के साथ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच मारवाड़ क्लब और अलबुराक टीम के बीच खेला गया। जिसमें मारवाड़ क्लब ने पहले खेलते हुए 113 रन का लक्ष्य दिया। अलबुराक टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 7.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। इसी तरह दूसरे मैच में ट्राफी फाइटर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसएनटीआर की टीम 136 रन ही बना पाई। इस मैच में जैद अंसारी को मैच ऑफ दी मैच से नवाजा गया।