अंसारी समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट की ड्रेस और ट्रॉफी का रविवार को विधिवत रूप से विमोचन किया गया। वीरू किक्रेट एकेडमी में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में अंसारी समाज की 9 टीमें भाग लेंगी। ये प्रतियोगिता 28 नवम्बर से शुरू होगी। अंसारी कौम के सदर इकबाल अंसारी डब्बे वालों ने बताया कि सभी मैंचों का लाइव प्रसारण किया जायेगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21,000 रूपए और उपविजेता टीम को 11,000 रूपए की नकद राशि से नवाजा जाएगा।