चांदपोल के बाहर स्थित हजरत फरजद अली उर्फ मियां पहलवान का उर्स अकीदत और अहतराम से मनाया गया। इस दौरान जायरीनों ने वतन में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। बड़ी संख्या में लोगों ने इस उर्स में शिरकत की। इस दौरान कव्वालों ने शानदार कव्वालियां भी पेश की।