न्यू चांदपोल रोड़ स्थित संत अजनेश्वर आश्रम में संत तुलसीदास महाराज की बरसी महोत्सव के उपलक्ष में संत शांतेश्वर महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई श्रीमद्भागवत कथा की शनिवार को पूर्णारति हुई। कथा महोत्सव के अंतिम दिन ब्रज गमन, द्रोपदी प्रसंग, सुदामा चरित्र प्रसंगों पर कथा वाचन किया गया। यहां वृंदावन के कथावाचक रविनंदन महाराज ने संगीतमय कथा का वाचन किया। अंतिम दिन भजनों पर उपस्थित लोग भाव विभोर होकर खुब झूमे। कथा का डेन नेटवर्क के चैनल नंबर 156 और 24 प्लस न्यूज चैनल के यू-टयूब पर सीधा प्रसारण किया गया।