शहर के झालामंड स्थित बापूनगर में बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवरात के साथ नगदी पार कर ली। जबकि विवेक विहार में निर्माणाधीन भवन के प्लॉट से सीमेंट के कट्टे और तिरपाल चोरी हो गए। संबंधित थाना पुलिस अब जांच में जुटी है।
——– कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि झालामंड बापूनगर में महादेव मंदिर पानी की टंकी के पास में रहने वाले प्रवीण पुत्र जगदीश रैगर की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके घर में 12 नवंबर की रात को अज्ञात चोर घुसे और ताले तोडने के बाद वहां से सोने चांदी के आभूषण के साथ बीस हजार की नगदी चुरा ले गए। सोने के दो तीन तोला आइटम और कुछ चांदी के आइटम है। कुड़ी थाने के एसआई चनणाराम इसकी जांच कर रहे है। दूसरी तरफ विवेक विहार पुलिस के अनुसार विजय नगर कुड़ी भगतासनी निवासी मुकेश इनाणिया पुत्र रामदेव इनाणिया ने रिपोर्ट दी कि उसका एक प्लॉट विवेक विहार डी सेक्टर में आया है। जहां निर्माण कार्य चलने के साथ प्लॉट पर सीमेंट के कट्टे और तिरपाल लगा था। अज्ञात चोर सीमेंट के कट्टे एवं तिरपाल चोरी कर ले गए।