लूणी क्षेत्र के सालावास रोड़ पर पीएचईडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश प्रजापत के सरकारी वाहन को एक टेंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। प्रजापत ने बताया कि सालावास स्टेशन रोड से नन्दवान की तरफ सरकारी कार्य से जा रहे थे। सरकारी गाड़ी को देखकर पानी के टेंकर वाला घबरा गया और उसने सोचा कि उसके टेंकर को पकड़ा जा रहा है। इसी के चलते टेंकर वाला गाड़ी को टक्कर मार कर नौ दो ग्यारह हो गया। हालाकि टेंकर के नम्बर की जानकारी ले ली है। टक्कर के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।