एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन के आहवान पर चला रहा आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। इसके तहत अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे है और धरने पर बैठे है। राज्य में अधिवक्ताओं का प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का आहवान किया गया है। एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर गठित संयुक्त राजस्थान संघर्ष समिति के मुख्य संयोजकों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर किये जा रहे आंदोलन के सम्पूर्ण राजस्थान की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत मंगलवार को धरना स्थल पर सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया।