राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से पदमश्री जमुना टुडू का अभिनंदन किया गया। एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ नेतृत्व में पुस्तकालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनन्दन से अभिभूत जमुना टुडू ने कहा कि अधिवक्ताओं की देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने खुद से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। अभिनन्दन कार्यक्रम के बाद पार्किंग परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सहसचिव कैलाश कुमार प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार के साथ ही कंचन कल्याण संस्थान के इंटर्न करने वाले लॉ स्टूडेंटस भी मौजूद रहे।