नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट के सीईओ जे.आर.के. राव ने कहा कि राजस्थान में तकनीक के जरिए राजकीय सेवाएं आमजन तक पहुंचाने का प्रयोग किया जा रहा है। इससे ई-गवर्नेंस में राजस्थान पूरे देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि मैं जोधपुर को फ्यूचर सेंटर ऑफ लर्निंग के रूप में देख रहा हूं। सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने कहा कि राजस्थान में आईटी के जरिए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आगामी बजट के लिए आमजन से सुझाव लेने की पहल अनुकरणीय है। समारोह में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, रीको निदेशक सुनील परिहार, विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई, किशनाराम विश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।