बनाड़ थाना पुलिस ने डिगाडी के पास कार में सवार जेडीए ठेकेदार का अपहरण कर मारपीट और लूटपाट करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। इमरतिया बेरा निवासी रवि परिहार माधु सिंह 23 जून को काम समाप्त होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी डिगाडी के पास बिना नम्बर की कैम्पर में आये बदमाशों ने कार रूकवाकर कार में तोड़फोड कर उसे नीचे उतारा और मारपीट की। उसका अपहरण कर ले गये। फिर जीप में आये दो और युवक वहां पहुंचे। उसके साथ मारपीट कर उसे जाजीवाल ले गये। इस संबंध में जसवंत सिंह जोधा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तलाश के बाद पुलिस ने सीकर के धोंदु थानार्गत उदयसिंह को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ सीकर के ही शक्ति सिंह और पीपाड़ शहर के खांगटा निवासी राकेश भाट थे। पुलिस ने अब इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।