अपहरण कर ले जाने वाले वान्छित आरोपी को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना पीपाड शहर में दर्ज अपहरण के मामले में मुल्जिम दुलावर उर्फ दिलजीत जाट निवासी पिचियाक जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। —-
प्रार्थी हरिराम जाट निवासी साथीन ने 18 अक्टूबर को उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्र वधु नीतु का लीलाराम और अन्य 10-15 व्यक्ति अपहरण कर ले गए हैं। इर्स पर पीपाड शहर थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने अपहरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी एंव प्रकरण का निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शरीक मुल्जिम दुलावर उर्फ दिलजीत पुत्र रामकिशोर जाति जाट निवासी पिचियाक की गिरफ्तारी के लिये मुल्जिम के रहवासीय ठिकानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुल्जिम दुलावर उर्फ दिलजीत घटना के बाद गिरफतारी से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल कर रह रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर ली लिया। उसके खिलाफ अलग-अलग प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं।