शहर के एयरफोर्स इलाके में हुई बड़ी वारदात के बाद नौकरों के ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए जोधपुर पुलिस ने काम करना शुरू किया है और जल्द ही जोधपुर पुलिस एक वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है। इसमें ऑनलाइन फॉर्म भर नौकरों का वेरिफिकेशन करवाया जा सकेगा। ——— दरअसल अब तक नौकरों का ऑफ लाइन वेरीफिकेशन हुआ करता है। जिसके चलते लोगों को थाने जाना और फिर फार्म भर कर वापस लौटाना और कुछ कमियों को पूरा करने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अब पूरा वेरिफिकेशन का काम ऑनलाइन करने की पहल की है और जल्द ही पुलिस की वेबसाइट पर कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद आप अपने नौकर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। दरअसल एयरपोर्ट इलाके में हुई बड़ी चोरी की वारदात के बाद जोधपुर पुलिस ने इस पर काम करना शुरू किया है। तब सामने आया कि लोग नौकरों का वेरिफिकेशन करवाने से इसलिए कतराते हैं क्योंकि उन्हें कई चक्कर काटने पड़ते हैं। साथ ही लोग एक रटा-रटाया जवाब देते थे कि उन्हें समय नहीं मिला।