केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि भारत मां की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति का प्रकाश मिलता रहता है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ग्राम पंचायत लोरड़ी पंडितजी में अमर शहीद विजय सिंह सोलंकी के स्मारक और प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। शेखावत ने वीर सपूत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल, पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।