जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का सोमवार को समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। यहां अतिथि के रूप में किसी मंत्री या राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी को नहीं आंमत्रित किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने इस कार्यक्रम के माध्य्म से सामाजिक सौहार्द और समरसता का संदेश देने का प्रयास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर थे। वहीं अध्यक्षता जेएनवीयू कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर अतिथियो ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सेनाचार्य अचलानंद गिरी, कुशाल गिरी नागौर, जेएनवीयू के छात्र, जेएनवीयू शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंदसिंह भाटी ने कहा कि छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ साधारण तरीके से किया। साथ ही यहां की राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों को अतिथि नहीं बनाकर सामाजिक सौहार्द समरसता का संदेश दिया है।