जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध अफीम डोडा में वान्छित तस्कर को पकड़ा है। विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस जाम्बा की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वान्छित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुखबीर सूचना के आधार पर सरहद पदमेतनगर राणेरी में मुलजिम दिनेश कुमार की किराणा दुकान के पास छिपाये 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम ने वान्छित तस्कर अभियुक्त शीशपाल बिश्नोई निवासी पदमेतनगर राणेरी पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार कर लिया।