शहर के प्रतापनगर स्थित देवी रोड चांदणा भाखर में गुरूवार की सुबह हंगामा हुआ। दरअसल नगर निगम दक्षिण के अधिकारी एक मकान को सीज करने पहुंचे तो भवन मालिक ने सीज मकान में पीछे के हिस्से से अपनी बच्ची को अंदर डालकर हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस भी वहां पहुंची। बच्ची को मकान से मुक्त कराने के बाद निगम की तरफ से अब राजकार्य में बाधा डालने का केस भवन मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि देवी रोड चांदणा भाखर में रहने वाला राजेंद्र सोनी दो मंजिला भवन निर्माण करवा रहा है। भवन के नीचे के पिलर को नाले से उठाया गया है जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इसके लिए उसे नगर निगम की तरफ से नोटिस भी जारी किए गए। मगर वो नहीं माना। तब निगम ने उसके मकान को सीज करने के आदेश जारी कर दिए। गुरूवार की सुबह नगर निगम दक्षिण के उपायुक्त चंपालाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। तब मकान से सामान निकालने को कहा गया और सीज की कार्रवाई आरंभ की गई। इस बीच मकान मालिक राजेंद्र सोनी ने स्कूली से आई अपनी बच्ची को भवन के पीछे की खिडकी से दाखिल करवा दिया और बाद में निगम के खिलाफ हंगामा करने लगा। बच्ची के अंदर होने की बात पर बखेड़ा खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। थानाधिकारी ढाका ने बताया कि बच्ची को भवन से मुक्त करवाने के साथ भवन को सीज कर दिया गया है।