जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की है। टीम ने चौपासनी 23 सेक्टर में अवैध बजरी से भरे तीन डंपर पकड़े। उसके बाद खनन विभाग टीम को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दी गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने देर रात को गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में बजरी से भरकर अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे डंपर को रुकवा कर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि बजरी से भरा एक डंपर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 23 में खाली करने के लिए गया था। खाली करने के दौरान बिजली के तार टूट गए। उस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने देखा तो डंपर को पकड़ लिया। इसके बाद पीछे से आ रहे 2 अन्य डंपर भी पकड़ लिए। बाद में डंपर को थाने में खड़ा करवाया गया। बता दें कि गायत्री नगर और आसपास की कॉलोनियों में पुलिस से बचने के लिए अलसुबह तेज स्पीड में दौड़ते डंपरों की वजह से हादसे की आशंका थी। इसको लेकर लोग पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं। गौरतलब है की अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वाले डंपरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। लेकिन बजरी माफिया नहीं मान रहे हैं। अभय कमांड के कैमरों और नाकों पर पुलिस की गश्त के बावजूद शहर में अवैध रूप से बजरी के डंपर आ रहे हैं।