जोधपुर में एक युवक को सीएम का असिस्टेंट सेक्रेटरी बनकर फोन करना महंगा पड़ गया और उसे पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। घटना जोधपुर के भदवासिया इलाके की है। जहां रात को एक युवक ने माता का थान थाने में फोन कर कहा कि वो मुख्यमंत्री का असिस्टेंट सेक्रेटरी बोल रहा है और उसके इलाके में साउंड को बंद करवाया जाए। साथ ही युवक पुलिस को धमकाने भी लगा और अपना रोब झाड़ते हुए तुरंत इलाके में पहुंचने को कहने लगा। जिस पर थानाधिकारी को युवक पर संदेह हुआ और उसे बातों में उलझाकर आखिरकार उसे पकड़कर थाने ले आए।