वाहन चोरों में अब किसी का भय नजर नहीं आता। पहले रात में मौके का फायदा उठाकर वाहन चोरी की वारदाते होती थी। लेकिन अब वाहन चोरों में ना तो कोई पुलिस का भय नजर आता है और ना ही लोगों का। ऐसे मंे वाहन चोर दिन दहाड़े वाहने चोरी करने से नहीं डरते। ताजा मामला बालाजी हॉस्पीटल के बाहर का है। यहां सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले दयाराम गुर्जर की स्पेलेंडर बाइक चोरी कर ले गया। जब दयाराम गुर्जर ने बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। तब बालाजी हॉस्पीटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तोे एक बाइक चोर मोबाइल पर बात करते हुए बाइक ले जाता दिखाई दिया। बाइक चोर को बाइक चोरी कर ले जाते समय किसी प्रकार का डर नजर नहीं आया। इस पर दयाराम गुर्जर ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश शुरू की है।