जोधपुर एसोसिएशन अहमदाबाद ने सामाजिक सरोकारिता के तहत निर्मला सुमेर राज लोढा की मदद से अहमदाबाद के 10 से अधिक वृद्धाश्रमों में रह रहे लोगों के लिए 700 स्वेटर वितरित किए। वृद्धजनों के प्रति लोगों के मन में सम्मान जगाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बुजुर्गों की भावनाओं, उनके दर्द और उनकी बातों को समझने के लिए आवश्यक है कि बुजुर्गों के साथ समय बिताया जाए। जो कि आज के समय में कम होता जा रहा है। सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। एसोसिएशन की शैली बाफना ने बताया कि बहुत आवश्यक है कि बुजुर्गों के साथ समय बिताया जाए। जब हम लोग इनके पास आए तो सभी को बहुत खुशी महसूस हुई। सदस्यों ने सभी बुजुर्गों के उनके हालचाल और जिंदगी से जुड़े अनुभव जाने।