भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी जोधपुर का दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें 516 छात्र-छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। ——– समारोह के मुख्य अतिथि एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिस गोपालकृष्णन, विशिष्ठ अतिथि निदेशक सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे डॉ. आशीष लेने थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु कुमार ने की। समारोह में 16 पीएचडी, 58 एमबीए, 123 एम टेक के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही इस साल शुरू किए गए आईआईटी और एम्स जोधपुर के संयुक्त प्रोग्राम के तहत मेडिकल टेक्नोलोजी एमबीए और एमएससी आईआई डिजिटल ह्यूमिनिटी के पहले बैच के 6 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा डिपार्टमेन्ट ऑफ बायो साईंस एण्ड बायो टेक्नोलोजी में एमटेक पहले बेच के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री पाने वालों में 391 छात्र, 125 छात्राएं थी। दिशांत समारोह में कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र डेविन गर्ग को प्रेसिडेन्ट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल, पटेल जोशी को चैयरमेन बोर्ड ऑफ गवर्नेस गोल्ड मेडल, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर की छात्रा शोभा धामी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य गणेश को जगदीश चन्द्रा गोल्ड मेडल, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के छात्र डा. अभिषेक मिश्रा को सीवी रमना गोल्ड मेडल दिया गया।
आईआईटी जोधपुर में 2009 के बाद पहली बार 500 से अधिक स्टूडेंट को डिग्रीयां प्रदान की गई। डिग्री और गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और अभिभावक भी अभिभूत नजर आये।