पांचवी रोड़ चौराहे से पांचवी सी रोड़ चौराहा वाया सत्संग भवन तक का मार्ग अब आईपीएस पुखराज माथुर के नाम से जाना जायेगा। इसका उदघाटन डीजी जेल भूपेन्द्र कुमार दक ने किया। —– समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस एके माथुर, हाइकोर्ट जस्टिस विनीत माथुर, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस पी.एस. भाटी, डा. अरविंद माथुर, सेवानिवृत्त एसपी. डी.के. माथुर, नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। —- आईपीएस पुखराज माथुर ने जोधपुर सीआईडी एसपी रहते हुए सन् 1971 भारत-पाक युद्ध में अपनी रणनीति से राष्ट्र की रक्षा के लक्ष्य को सर्वोपरि रखते हुए शान्त, दृढ़ और संतुलित रहकर देश को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला। इन चुनौतीपूर्ण समस्याओं का गरिमा के साथ हल निकालकर देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि ने उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार से सम्मानित किया था। पुखराज माथुर सन् 1973 से 1974 तक सर प्रताप स्कुल की संचालन समिति नव शिक्षा समाज के चैयरमेन भी रहे और शिक्षण संस्थान को प्रगति के पथ पर बढ़ाया।