जोधपुर की सड़कों पर अचानक एक छोटा सा रोबोट निकला और पानी बरसाने लगा। पानी भी इतना कि मानो आग बुझा रहा है और किसी की जान बचा रहा है। आप कुछ आगे सोचें, उससे पहले आपको बता दें कि ये रोबोट जोधपुर में नगर निगम को फायर फाइटिंग का डेमो दिखाने के लिए लाया गया था।
जयपुर की एक कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत एक रोबोट बनाया है। यह कंपनी डिजिफेस्ट में अपने रोबोट लेकर पहुंची थी और अब इसने जोधपुर स्थित शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन पर अपना डेमो दिखाया। डेमो में दिखाया कि किस तरह रोबोट 8 व्यक्तियों का काम अकेला कर सकता है। जहां भयंकर आग लगी है और फायर फाइटर भी वहां तक नहीं पहुंच पाते, वहां ये रोबोट पहुंचता है और पानी बरसा कर आग बुझाता है। यदि पेट्रोल पंप और केमिकल से भरे वाहनों में भी आग लग जाती है तो ये फायर फाइटर रिमोट हैंडलिंग रोबोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आग पर काबू पा लेता है। इस तरह रिमोट संचालित रोबोट जनहानि होने से भी बचा लेता है। साथ ही इस में लगे कैमरे से आग और फोग में भी अपनी तीसरी नजर से बता देता है कि अंदर कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है। ये रोबोट इंसान को लादकर बाहर ला सकता है। साथ ही यदि कोई गाड़ी जल रही है तो उसे टो कर दूसरी जगह भी ले जा सकता है।