66वीं जिला स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता में आचार्य स्पोर्ट्स गुरुकुल शिकारगढ़ के 11 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। गुरुकुल के डायरेक्टर चंद्रकला शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पायल सारण, पायल भाटी, मोनिका चौधरी, रक्षा चावड़ा, अरविंद, नरेश, सागर प्रजापत, विनोद सेन, दीपक देवड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं किशन प्रजापत ने रजत और शीतल शेखावत ने कांस्य पदक जीता। सभी खिलाड़ी कोच विक्रम सिंह के नियमित प्रशिक्षु हैं। मुक्केबाजी कोच सोहन राम और चंद्रेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया।