कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मन्दिर केशव परिसर में गृह विज्ञान का अध्ययन करने वाली छात्राआें के शैक्षिक उन्नयन के लिए मंगलवार को प्रयोगशाला का उदघाटन किया गया। वैदेही वल्लभाचार्य ने इसका विधिवत उदघाटन किया। अपने सम््बोधन में उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे न कोई ले सकता है न हो कोई चुरा सकता है और न ही उसका विद्यार्थी के सिर पर कोई बोझ होता है। इसलिए हमें पढ़ लिख कर देश का श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिये। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने इसे एक सराहनीय कार्य बताया। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मन्दिर के सचिव मिश्रीलाल प्रजापति उपस्थित थे।