शहर के निकटवर्ती दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन के सामने दो कारें आपस में टकरा गईं। एक कार जोधपुर की तरफ से जा रही थी, दूसरी मंडलनाथ की तरफ से आ रही थी। भिड़ंत में दोनों कारों के ड्राइवर घायल हो गए। थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि करीब 8.50 बजे स्विफ्ट कार में मथानिया निवासी मूलाराम पुत्र चंपालाल माली और दिनेश पुत्र श्याम लाल जोधपुर की तरफ से आ रहे थे। तभी सामने से आ रही मारूति 800 की कार अचानक टकरा गई। टक्कर लगने से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें स्विफ्ट कार में बैठे दोनों लोगों को हल्की चोट लगी है।