दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और दोषी आफताब को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। जोधपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन देकर आरोपी आफताब को सख्त सजा देने की मांग की गई। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो।