राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की जोधपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शनिवार को शपथ दिलाई गई। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ दिलीप कव्छवाह ने अध्यक्ष डॉ आरके सारण और कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सचिव डॉ महेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष डॉ गीता सिघोरिया, डॉ कमल किशोर खींची, डॉ हेमंत जैन, संयुक्त सचिव डॉ दिनेशदत शर्मा और कोषाध्यक्ष डॉ अमित सागऱ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ आरके सारण ने बताया कि नई कार्यकारिणी डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के विकास के लिये कार्य करेगी। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मारवाड़ यूनिवर्सिटी की जो घोषणा की गई उसके प्रोग्रेस के लिये भी अपना सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक उपस्थित रहे।