देश के प्रथम प्रधानमंत्री और चाचा नेहरू के रूप में बच्चों में अति प्रिय जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी बाल प्रतिभा खोज योजना का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शास्त्रीय गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खास बात ये रही कि प्रतियोगिता के विजेता को एक दिन का अकादमी अध्यक्ष बनाया गया और अन्य को कार्यकारिणी सदस्य। इनकी बैठक में अकादमी को लेकर एक फैसला लेने की छूट दी गई। प्रतियोगिता के दौरान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेस मालू भी उपस्थित रहे।