पूर्व सैनिकों के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार की 24 नवंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय में संशोधन की मांग को लेकर सोमवार को जोधपुर में रैली निकाली गई। भूतपूर्व सैनिक आरक्षण समिति, जोधपुर संभाग के बैनर तले सोमवार को रातानाड़ा सर्कल से पूर्व सैनिकों ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पूर्व सैनिकों का सरकारी भर्ती मे पूर्व निर्धारित कोटा यथावत रखने की मांग की गई। सैनिकों का कहना था कि पूर्व में जो कोटा था, उसे बदलकर सैनिक को अलग-अलग जातियों में बांटकर आरक्षण देने का प्रावधान कर रही है जो उचित नहीं है। सेना की कोई जाति नहीं होती है, एक सैनिक के लिए सभी बराबर है। यदि इसे नहीं बदला गया तो पूर्व सैनिक आंदोलन और तेज करेंगे। उन्होंने सेना भर्ती नियम 1988 को पुनः लागू करने की मांग की। बता दें कि इस नियम के तहत पूर्व में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण कोटा निर्धारित था। जिसे अब हटाकर जातिगत वर्गीकरण कर दिया गया है। इसी को लेकर पूर्व सैनिक विरोध कर रहे हैं।