भदवासिया क्षेत्र में अधिवक्ता जुगराज चौहान की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद अब उनके परिजनों को विभिन्न बार संघों की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके तहत जिला अभिभाषक संघ टोंक की ओर से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ और जिला अभिभाषक संघ टोंक के पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अधिवक्ता जुगराज चौहान की दो लोगों ने चाकू से गोदकर और सिर पर पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। एक सप्ताह बाद अधिवक्ता जुगराज चौहान के शव का पोस्टमार्टम कर शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया था।