शहर के मंडोर रिको इंडस्ट्रीज एरिया में पाइप का कारोबार करने वाले एक व्यापारी को शातिर ने आर्मी का अफसर बताकर खाते में 1.17 लाख रूपए डलवा लिए। बाद में फोन बंद कर दिया। पीडित ने अब धोखाधड़ी में मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
——— मंडोर पुलिस ने बताया कि भदवासिया फाटक के पास माता का थान निवासी त्रिलोक चंद पुत्र दौलतराज चंदेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वो मंडोर नौ मील स्थित रिको इंडस्ट्रीज एरिया में पाइप का कारोबार करता है। 8 नवंबर को वो फैक्ट्री में बैठा था। तब किसी शख्स ने खुद को कुणाल चौधरी और आर्मी का अफसर होना बताया और पाइप खरीदने के लिए आग्रह किया। विश्वास में लेने के लिए उस शख्स ने अपने आर्मी कार्ड और आधार कार्ड के फोटो भी मोबाइल पर भेजे। शातिर ने कंपनी से 23 एमएम के एचडीएफसीई के 1000 पाइप के खरीद की इच्छा जताई और बाद में कहा कि वह गूगल पे से रूपए अदा करेगा। झांसे में आने पर सामने वाले शख्स कुणाल चौधरी ने बताया कि उसके आर्मी डिपार्टमेंट फाइनेंस से फोन आएग तब बात कर लेना। बाद में एक अन्य नंबर से फोन आया और पहले एक रूपया लिंक के तौर फोन पे से भेजा। इस पर बाद में परिवादी के खाते में दो रूपए आए। पेटीएम के माध्यम से शातिरों ने उसे उलझाते हुए चार बार में 1 लाख 17 हजार 522 रूपए खाते में डलवा दिए। पीडित ने अपने भाई के खाते से भी 33 हजार 600 रूपए डाल दिए। बाद में शातिरों ने फोन बंद कर दिया। मंडोर पुलिस ने अब धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज क रते हुए इसकी जांच आरंभ की है।