जोधपुर। आर्य समाज के नेता व कर्मवीर रामसिंह आर्य की तीसरी पुण्यतिथि पर गौरव पथ रोड कुलपति कार्यालय के सामने स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान परिसर में आज शाम पांच बजे प्रेरणा सभा होगी। समारोह के मुख्य अतिथि आर्य समाज की सर्वोच्च संस्थान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश होंगे।
आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान नारायण सिंह आर्य व आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल ने बताया कि आर्य वीर दल जोधपुर, आर्य प्रतिनिधिसभा जोधपुर व आर्य समाज फोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में गांधी शांति प्रतिष्ठान में होने वाली प्रेरणा सभा के मुख्य वक्ता प्रधान स्वामी आर्यवेश, विशिष्ट अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान एडवोकेट बिरजानंद बहरोड सहित न्यअतिथि कर्मवीर रामसिंह आर्य के संघर्षमय जीवन से जुडे पहलुओं पर अपने विचार रखेंगेे। आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य व संचालक उम्मेद सिंह आर्य ने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक यज्ञ के साथ होगा। भजन संध्या में विक्की मनचला एंड ग्रुप सहित अन्य कलााकारों द्वारा आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि प्रेरणा सभा में जालोर, बालोतरा, शिवगंज, पाली, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, सिरोही सहित अन्य क्षेत्रों से आर्य समाज व आर्य वीर दल से जुडे पदाधिकारी भाग लेंगे।