नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के जेल से बाहर आने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आसाराम के खिलाफ गुजरात में दुष्कर्म के एक मामले की ट्रायल चल रही है। ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट अब इस याचिका पर जनवरी में फिर से सुनवाई करेगा।
——- जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियों का इलाज कराने के लिए जमानत देने का आग्रह किया गया था। इसमें कहा गया कि उसकी कुछ बीमारियों का इलाज जेल में रहते हुए संभव नहीं है। साथ ही कहा गया कि आसाराम से जुड़े मामले की ट्रायल बहुत लंबी हो रही है। इसके शीघ्र पूरी होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। इधर आसाराम को जमानत प्रदान किए जाने का विरोध करते हुए सरकारी वकील की तरफ से कहा गया कि आसाराम को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं है। उसके खिलाफ ट्रायल भी जारी है। ऐसे में जमानत दिया जाना उचित नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील से सहमति जताते हुए फिलहाल जमानत नहीं देने का फैसला किया और मामले की अगली सुनवाई जनवरी में करने का तय किया।