अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहे आरोपी आसाराम को शनिवार दोपहर में दांत दर्द की शिकायत पर एम्स लाया गया। जहां रूटिन चेकअप के साथ दांत दर्द की जांच भी की गई। दो घंटे तक आसाराम अस्पताल में रहा। बाद में जेल शिफ्ट कर दिया गया। आसाराम को एम्स लाए जाने पर उनके समर्थक वहां काफी संख्या में जमा हो गए। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा। महिलाएं एवं पुरूष अपने गुरू आसाराम की एक झलक पाने के लिए पुलिस के वाहन तक भी पहुंचे। मगर सख्ती से उन्हें दूर खदेड़ा गया। आसाराम को सुबह से ही दांत दर्द हो रहा था। जेल डिस्पेंसरी से उसे दांत दर्द के लिए एम्स अस्पताल लाया गया था ही रूटिन चेकअप भी था। उसके एम्स अस्पताल आने की जानकारी समर्थकों को मिलने पर वे एम्स अस्पताल में जुटने शुरू हो गए। बता दें कि अपने ही गुरूकु ल की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आसाराम जोधपुर केंद्रीय कारागाह में बंद है और उसे कोर्ट से सजा हो रखी है। उसके स्वास्थ्य को लेकर भी अदालतों में याचिकाएं लगाई थी। उसने यूनानी एवं आयुर्वेद पद्धति से उपचार के लिए कहा था।