इंडिगो पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल “विज्ञान दिवस” के उपलक्ष्य में विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा साइंस मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दिन नोबेल पुरस्कृत डॉ. सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की घोषणा की थी और अपने असाधारण योगदान से राष्ट्र कि सेवा कि विद्यालय के निदेशक सुदर्शन अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भल्लूराम खीचड, विशिष्ट अतिथि इंसाफ जई, सुरेन्द्र सिंह, प्रो. आरएल माथुर थे। साथ ही किशन गोपाल जोशी, अश्विनी कुमार बिस्सा, आइदानराम चौधरी ने कार्यक्रम में पधारकर शोभा बढ़ाई।