डांगियावास थाना पुलिस ने दांतीवाड़ा पुल के पास नाकाबंदी के दौरान इंदौर से चोरी का डम्पर पकड़ा। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गत दिनों इंदौर में खुडेल थानान्तर्गत खेमाना तालाब खदान में इन्फ्रा कम्पनी की साइट से एक डम्पर चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में खुडेल थाने में चोरी की मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच, डम्पर की लोकेशन डांगियावास में होने की सूचना मिली। पुलिस ने दांतीवाड़ा के पास नाकाबंदी कराकर डम्पर पकड़ लिया। उसमें सवार चालक जेठाराम पुत्र अणदाराम जाट और हनुमानराम पुत्र पूनाराम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।