कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मध्य अंचल की बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गौशाला मैदान में खेला गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान की टीम विजेता रही। उसने हरियाणा को हराया। राजस्थान की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुमित, अमित और जयदीप ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, सुमित सांखला मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। बास्केटबॉल का फाइनल मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा विजेता रही। हरियाणा के जतिन, बालमसिंह रावत और पवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हरियाणा के जतिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में बास्केटबॉल के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के भूतपूर्व खिलाड़ी पंकज मलिक मुख्य अतिथि थे। उन्होने ईपीएफओ की विभागीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के मध्य खेल-भावना और प्रतिस्पर्धा पर खुशी जाहिर की। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शांतनु बंधोपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों की अनुशासन पूर्ण खेल भावना से खेलने के लिए सराहना करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।