रेल कर्मचारी संगठन एआईआरएफ का 98वां वार्षिक अधिवेशन उड़ीसा के पुरी में आयोजित होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिये जोधपुर मंडल से रेल कर्मचारी नेता शनिवार को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। एनडब्ल्यूआरईयू मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार के नेतृत्व में जोधपुर से सैंकड़ों रेल कर्मचारी अधिवेशन में शामिल होंगे। रेलवे में नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने सहित देशभर के रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी। दिसम्बर में एनडब्ल्यूआरईयू का जोनल सम्मेलन अजमेर में आयोजित किया जायेगा।