लूणी क्षेत्र के उत्तेसर में पिता द्वारा अपने पुत्र की झोपड़ी को जानबुझकर जलाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पिता के खिलाफ झोपड़ी जलाने का केस दर्ज करवाया गया है। भीलों की ढाणी उत्तेसर निवासी नवाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि वो रामपुर गया हुआ था। उसकी पत्नी ने फोन कर उसे बताया कि वे और बच्चे झोपड़ी में ही थे। उस दरम्यान पिता चौथाराम आये और आवाज दी की सभी बाहर निकलो नहीं तो झोपड़ी के आग लगाऊंगा। इतना कहकर आग लगा दी। उसने बताया कि मेरी पत्नी चिल्लाई तो आस-पास के लोगों ने पानी की बाल्टियां डालकर आग बुझाई। आग लगाने के बाद पिता चौथाराम मौके से फरार हो गया। झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान बिस्तर, नकदी, कपड़े, खाने पीने का सामान, आदि जलकर राख हो गये। वहीं झोपड़ी भी पूरी तरह जल गई। सूचना मिलने पर लूणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक शेषाराम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।