जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से सबद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग उम्मेद अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने रणथम्भौर में आयोजित की गई राष्ट्रीय संगोष्ठी युवा फोग्सी में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उम्मेद अस्पताल के स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ बीएस जोधा ने खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट और 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। सीनियर रेजीडेंट डॉ सोनल बेहरा ने पेपर प्रिपेरेशन में प्रथम स्थान, डॉ अक्षिता चौहान ने पेपर प्रिपेरेशन में थर्ड और डॉ रितु जांगिड़ ने पोस्टर प्रिपेरेशन में थर्ड पॉजिशन हासिल की। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दिलीप कच्छवाह ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी।