आठ तरह की होगी प्रतियोगिताएं, पंजीयन की अंतिम तिथि 29 सितंबरजोधपुर। शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में स्पोर्ट्स वीक का आयोजन दो से सात अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसमें क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए अलग-अलग तरह की आठ प्रतियोगिताएं होगी। यह सभी प्रतियोगिता उम्मेद क्लब प्रांगण में ही होगी। क्लब के पदाधिकारियों ने इस खेलकूद सप्ताह के बैनर का आयोजन एक सादे कार्यक्रम में किया।क्लब के मानद् सचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स वीक में बैडमिंटन, टेनिस, बिलियडर्स व स्नूकर, स्क्वैश, चैस, टेबल टेनिस, कैरम और व्यायामशाला खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं होगी। खेलकूद उप समिति के कन्वीनर विकास सोनी एवं डॉ. विमल सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है। सभी खेलों के लिए आवेदन पत्र क्लब के स्वागत कक्ष पर उपलब्ध है। सभी प्रतियोगिताओं के ड्रॉ एक अक्टूबर को शाम छह बजे सूचना पट्ट पर चस्पा किए जाएंगे।खेलकूद प्रतियोगिता के चेयरमैन रमेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष हंसराज बाहेती, मानद् सचिव कपिल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष प्रेम जैन द्वारा दो अक्टूबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सात अक्टूबर को शाम सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। उन्होंने बताया कि एक अप्रेल के बाद जिन क्लब सदस्यों अथवा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अथवा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया गया है तो उन्हें भी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा।