37.6 C
Jodhpur
Saturday, June 10, 2023

spot_img

ऊर्जा संरक्षण में नागौर रेलवे स्टेशन रहा प्रथम स्थान पर

राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में रेलवे ने एक बार फिर बाजी मार ली है । इस बार सिरमौर बना उत्तर – पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का नागौर रेलवे स्टेशन, जिसने बिलिं्डग रेलवे स्टेशन श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर 14 दिसंबर को जयपुर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जोधपुर मंडल ने सदैव सकारात्मक प्रयास किए हैं जिसके कारण उसके प्रयासों को सराहा जाता है और इसी के परिणामस्वरूप इस बार मंडल के नागौर रेलवे स्टेशन बिलिं्डग को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार- 2022 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-2022 के दौरान नागौर रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न प्रयासों द्वारा 1.02 लाख यूनिट बिजली की बचत की गई है जिससे इस स्टेशन पर बिजली व्यय के मद में 10.20 लाख रुपए के राजस्व की उल्लेखनीय बचत हुई। डीआरएम पांडेय ने ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार घोषित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेलवे के बिजली विभाग और रेल कर्मचारियों को बधाई देते हुए राष्ट्र की उन्नति में इसी प्रकार कार्य करते रहना का आह्वान किया। वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय सिंह चौधरी ने इस संबंध में बताया कि जोधपुर मंडल पर सामूहिक प्रयासों से वर्ष 2021 – 22 के दौरान कुल 2.93 लाख यूनिट बिजली की बचत करने में सफलता मिली है जिसमें भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 1.19 लाख ,मकराना रेलवे स्टेशन पर 0.27मिनट और डीआरएम ऑफिस बिलिं्डग पर 0.44 लाख यूनिट बिजली की बचत की गई जिससे रेलवे का लाखों रुपए का राजस्व की बचा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
202FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles