रेल कर्मचारी संगठन एनडब्ल्यूआरईयू की मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय शाखा परिषद की बैठक गुरूवार को यूनियन के मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें एआईआरएफ के संघर्ष से कई पदां पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की पदोन्नतियां किये जाने सहित रेल कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। यूनियन के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि एआईआरएफ का 98वां अधिवेशन उड़ीसा के पुरी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिये 26 नवंबर को जोधपुर से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। इसमें जोधपुर मंडल से करीब 200 रेल कर्मचारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुन लागू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा।