एचसीएल की ओर से जोधपुर में आयोजित एचसीएल-एसआरएफआई इंडियन टूर के दूसरे चरण के मुकाबले सोमवार को सम्पन्न हुए। उम्मेद भवन पैलेस और बोधि इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए मुकाबलों में पुरुषों की श्रेणी में भारत के अभय सिंह और महिलाओं की श्रेणी में मिश्र की अमीना और्फि ने 12000 डॉलर की श्रेणी में जीत हासिल की। विजेताओं को जोधपुर की गायत्री राजे ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में एचसीएल ब्रांड के हेड और एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट रजत चंदोलिया, स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव साइरस पोंचा और 16 बार की राष्ट्रीय चैंपियन पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता भुवनेश्वरी कुमारी भी मौजूद रहीं। इस टूर्नामेंट में मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी, श्रीलंका, मिस्र और भारत सहित 9 देशों के 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में अभय सिंह, आकांक्षा सालुंखे, चेंग नगा चिंग, जाहेद सलेम, ऐरा आजमन, हरिंदर पाल सिंह संधू और कई अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।