शिकारगढ़ से एटीएम लूटने वाली गैंग की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बदमाश एटीएम में रखी करीब पांच लाख रूपये की राशि निकालकर एटीएम मशीन को पाली जिले़ के रोहिट के लालकी गांव के पास सूनसान झाड़ियों में फेंककर भाग गये थे। पुलिस को तलाश के दौरान लालकी गांव के पास सूनसान झाड़ियों में एटीएम मशीन पड़ी मिली थी। एटीएम मशीन के पास बीड़ी, गुटखा, सिगरेट और एक एटीएम कार्ड भी मिला था। पुलिस इस मामले में हर पहलु और एंगल से जांच कर रही है। पुुलिस के सामने इस गैंग को जल्द ही पकड़ना चुनौती बन गया है। ऐसे में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है।