चौखा बाईपास रोड को चौड़ा करने गये नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लोगांे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि उन्हांेने एनएचआई के कर्मचारियों पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर को नहीं मानते हुए जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। वहीं जमीन मालिक या उनकी फैमिली के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र के चौखा में रविवार को एनएचआई की टीम के लोग सड़क निर्माण कार्य को लेकर पहुंचे जहां क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर राजीव गांधी थाना पुलिस भी पहुंची।