एआईआरएफ के पूर्व अध्यक्ष और दिवंगत रेल कर्मचारी नेता उमरावमल पुरोहित की पुण्यतिथि पर 27 फरवरी को एनडब्लूआरईयू के मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें यूनियन से जुडे रेल कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजन रक्तदान करेंगे। एनडब्लूआरईयू के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि उमरावमल पुरोहित की पुण्यतिथि पर हर वर्ष ये रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में एकत्रित रक्त जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया जायेगा। इस बार 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।