जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ में वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान के तहत घेवरसिंह निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम ने वान्छित तस्कर को गिरफ्तार किया। 7 सितम्बर को अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना फलोदी ने मुखबीर सूचना के आधार पर कस्बा फलोदी में बालक के रहवासी मकान से 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया था। जिनके आधार पर मुकदमें में तीन माह से वान्छित तस्कर नरपतसिंह पुत्र रेवन्तसिंह निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया।